Surprise Me!

Sabrina Siddiqui को Troll करना पड़ा भारी, White House ने बयान जारी करके जताई नाराजगी | PM Modi | USA

2023-06-27 100 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवाल पूछने वाली पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को भारत में ट्रोल किया जानने के मामले में अमेरिका ने नाराज़गी जताई है. वाइट हाउस ने आज इसपर बयान जारी करते हुए कहा की ये लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है और अमेरिका इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगा<br /><br />जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में प्रेस कांफ्रेंस की तो उन्हें चाहने वालों ने उनके लोकतंत्र हमारे DNA में है इस बयान की जमकर तारीफ की. लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोगो ने पीएम मोदी के बयान के उलट काम करते हुए पीएम से सवाल पूछने वाली पत्रकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने उन्हें पाकिस्तानी एजेंडा में शामिल में कह दिया. और आज इन्ही ट्रोलर्स को लेकर अमेरिका ने भारत को कड़ा सन्देश दे दिया है..<br /><br />#SabrinaSiddiqui #Troll #WhiteHouse #ModiInUSA #ModiInUS #UnitedStates #WSJ #Journalist #HumanRights #BJPITCell #AmitMalviya #BJP #PMModi #Muslims #Minorities #US #HWNews

Buy Now on CodeCanyon